अवैध मादक पादर्थ गांजा रखने वाला गिरफ्तार...

Oct 31, 2025 - 17:40
 0  3
अवैध मादक पादर्थ गांजा रखने वाला गिरफ्तार...

दुर्ग : दिनांक 30/10/2025 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति सफेद रंग के थैला में अवैध रूप से गांजा रखा है जिसे बिक्री करने के लिये आईआईटी रोड जेवरा के पास खड़ा है 
उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम आईआईटी रोड जेवरा पहुंच कर संदेही को घेरी बंदी कर पकड़ा गया , जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम संतोष बारले उम्र 53 वर्ष सा. तीन दर्शन मंदिर के पास, दुर्ग का रहने वाला बताया जिसके पास रखे एक सफेद रंग के थैला की विधिवत तलाशी लेने पर थैला के अंदर एक प्लास्टिक झिल्ली में 1.600 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला।आरोपी के विरूद्ध थाना पुलगांव (चौकी जेवरा सिरसा) में अपराध धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।उक्त कार्यवाही में चौकी जेवरा सिरसा पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी :- 
संतोष बारले उम्र 53 वर्ष सा. तीन दर्शन मंदिर के पास तितुरडीह थाना मोहन नगर जिला दुर्ग (छ.ग.)|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow