दुर्ग/15 अक्टूबर।नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को जिला कार्यक्रम अधिकारी आर.के. जांबुलकर के दिशानिर्देश एवं जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी अजय कुमार साहू के मार्गदर्शन में एकीकृत बाल विकास परियोजना, दुर्ग शहरी द्वारा परियोजना स्तरीय पोषण माह 2025 के अंतर्गत पोषण जागरूकता शिविर का आयोजन वार्ड क्रमांक 40 सिविल लाइन सामुदायिक भवन में किया गया।
कार्यक्रम में महापौर अलका बघमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।महापौर ने अपने संबोधन में कहा कि गर्भवती और शिशुवती महिलाओं के साथ बच्चों के समुचित विकास हेतु संतुलित आहार और मिलेट्स का सेवन बेहद जरूरी है। उन्होंने उपस्थित जनों से अपील की कि बच्चों को जंक फूड से दूर रखकर मिलेट्स से बने पौष्टिक व्यंजन जैसे नूडल्स, इडली, डोसा आदि को आहार में शामिल करें।
महापौर ने यह भी कहा कि आज के समय में बच्चों में बढ़ती मोबाइल की लत से बचाव के लिए उन्हें खेलकूद और रचनात्मक गतिविधियों की ओर प्रेरित करना चाहिए।
कार्यक्रम में एमआईसी मेंबर महिला एवं बाल विकास विभाग शशि द्वारका साहू,श्रीमती सरिता चंद्राकर, और पार्षद मनीष कोठारी,विनोद चंद्राकर उपस्थित रहे। सभी जनप्रतिनिधियों ने राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत की जा रही गतिविधियों की सराहना की।
शिविर में तीन गर्भवती महिलाओं नेहा यादव, थानेश्वरी साहू और हिना बघेल का गोदभराई संस्कार किया गया, वहीं तीन बच्चों सागर, नमन और नेमत का अन्नप्राशन संस्कार सम्पन्न हुआ।
परियोजना अधिकारी श्रीमती अनिता सिंह ने कार्यक्रम में राष्ट्रीय पोषण माह 2025 की थीम और उद्देश्य के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
पर्यवेक्षकगणों द्वारा पोषण आहार, महतारी वंदन योजना के नए ई-केवाईसी अपडेट, फेस रिकॉग्निशन सिस्टम, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, और विभागीय अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रभा कुठारे ने रेडी टू ईट आहार को छह भागों में बाँटकर उसके सही उपयोग के बारे में बताया, जबकि हमर स्वास्थ्य क्लिनिक की डॉक्टर कृति ठाकुर ने गर्भावस्था में खानपान और देखभाल पर मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी श्रीमती अनिता सिंह, पर्यवेक्षक श्रीमती श्वेता उत्तम सिंह, श्रीमती सी.पी. चंद्राकर, श्रीमती भावना निकल्स, श्रीमती सीमा मिश्रा, सुश्री रेखा नेताम, श्रीमती शशि मानिकपुरी, सुश्री दीपमाला चुरेंद्र, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।