ग्राम अरजकुण्ड में बीज उत्पादन व प्रक्रिया केंद्र स्थापना हेतु कार्ययोजना पर कृषि एवं सहकारिता विभाग की संयुक्त बैठक सम्पन्न...
मोहला। विकासखंड अंबागढ़ चौकी के ग्राम अरजकुण्ड में किसानों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सहकारिता विभाग एवं कृषि विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बैठक आयोजित की गई। जिसका उद्देश्य बीज उत्पादन प्रक्रिया को बढ़ावा देना एवं सहकारी बीज प्रक्रिया केंद्र की स्थापना हेतु कार्ययोजना तैयार करना था।बैठक में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सरिता सोरी ने अधिकारियों से ग्राम के अंतर्गत प्रस्तावित कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री आर.के. पिस्दे ने बताया कि किसानों द्वारा सहकारिता के माध्यम से पंजीकृत समिति गठित कर बीज उत्पादन किया जाएगा तथा उत्पादित बीज की प्रोसेसिंग कर उसका विपणन किया जाएगा। जिससे जिले के किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध होंगे और अन्य जिलों व राज्यों को भी बीज आपूर्ति संभव होगी। इससे न केवल क्षेत्रीय बीज आत्मनिर्भरता बढ़ेगी बल्कि किसानों की आय में भी वृद्धि होगी एवं रोजगार के अवसर सृजित होंगे।इस अवसर पर सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री कोटले ने खरीफ व रबी फसलों के साथ-साथ देशी किस्मों के बीज उत्पादन पर किसानों को प्रोत्साहित किया, ताकि सभी प्रकार के बीजों का उत्पादन एवं प्रक्रिया निरंतर जारी रहे। कृषि विकास अधिकारी श्री जितेन्द्र नेताम ने बीज के महत्व, उसकी उत्पादन प्रक्रिया एवं प्रक्रिया यूनिट की स्थापना विषय पर जानकारी दी। वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक श्री मनोज तारम ने समिति पंजीयन एवं बैंकिंग सेवाओं से संबंधित प्रक्रियाओं को स्पष्ट किया। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री कौशल नायक ने शासकीय योजनाओं एवं उनके क्रियान्वयन हेतु रूपरेखा पर चर्चा की। बैठक में उपस्थित किसानों ने सामूहिक रूप से बीज उत्पादन व बीज प्रक्रिया केंद्र स्थापना के प्रति सहमति जताई तथा शीघ्र समिति गठन कर कार्ययोजना अनुरूप प्रक्रिया आरंभ करने की बात कही।
What's Your Reaction?