त्रिपल ईजन की सरकार में तीन गुना बिजली बिल की बढ़ोत्तरी- वैष्णव...

Oct 13, 2025 - 13:25
 0  5
त्रिपल ईजन की सरकार में तीन गुना बिजली बिल की बढ़ोत्तरी- वैष्णव...

राजनांदगांव:- छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के उपाध्यक्ष मेघदास वैष्णव ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश सरपल्स बिजली के नाम से जाना जाता है। एवं छ.ग. में बिजली उत्पादन से अन्य प्रदेशों को भी सप्लाई करते हुए लेकिन वर्तमान में पुराना मिटर को विद्युत विभाग द्वारा जबरदस्ती निकालकर स्मार्ट मीटर लगाकर ३ गुना बिजली बिल उपभोक्ता को भेज रहे है जिसे आम जनता एवं  किसान परेशान है। आय दिन बिजली कटौती भी किया जा रहा है। श्री वैष्णव ने बताया कि एक तरफ प्रदेश सरकार महतारी वंदन योजना के तहत हजार रूपयें महिलाओं को दे रहे है दूसरी तरफ बिजली  एवं शराब  से वसुल रहे है। श्री वैष्णव ने कहा कि पूर्व सरकार द्वारा ४०० यूनिट बिजली हाफ योजना लागू कर जनता को राहत प्रदान की थी। वर्तमान सरकार द्वारा पिछले सरकार की योजना के बंद कर बिजली में किसी प्रकार की राहत ना देकर अंधा-धुंध बिजली बिल भेजकर जनता को परेशान कर रहे है। बिजली विभाग में बढ़ोत्तरी की जानकारी लेने पर साकारात्मक एवं ठोस जानकारी नहीं दी जाती मात्र टाल मटोल किया जाता है। जिससे आम जनता में असंतोष व्याप्त है। पूर्व मेें विद्युत विभाग को पत्र के माध्यम से बिजली बिल कम करने की मांग की गई थी। श्री वैष्णव ने कहा कि शासकीय कार्यालय एवं बड़े-बड़े उद्योगों में लाखों-लाखों रूपया बिजली बिल बकाया है उसे सरकार एवं विद्युत विभाग वसुल नहीं कर पा रहे जिसकी भुगतान आम जनता से बिल तीन गुना बढ़ोती कर जनता से वसुल रहे है।श्री वैष्णव ने सरकार से मांग करते है कि शासकीय कार्यालय एवं उद्योगों से बकाया लाखों रूपयें बिजली बिल वसुल किये जाये एवं सरकार द्वारा बढ़ाये जा रहे बिजली को कम करने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow