रजत जयंती वर्ष के तहत आयुष विभाग ने कराया योगाभ्यास...

Oct 14, 2025 - 17:38
 0  3
रजत जयंती वर्ष के तहत आयुष विभाग ने कराया योगाभ्यास...

 मोहला । संचालनालय आयुष रायपुर के निर्देशानुसार जिला आयुष अधिकारी डॉ. शिल्पा मिश्रा के मार्गदर्शन में रजत जयंती वर्ष के विशेष सप्ताह अंतर्गत एक दिवसीय जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन स्वामी आत्मानंद विद्यालय स्टेडियम मोहला में किया गया।योग प्रशिक्षक श्री उमाशंकर दिल्लीवार एवं श्री वेदप्रकाश भुआर्य ने प्रतिभागियों को योग के विभिन्न आसन कराए तथा शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य पर योग के लाभों की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री जीआर मरकाम ने भी योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रतिदिन योग करने की सलाह दी। उन्होंने हर दिन, हर घर आयुर्वेद की थीम पर प्रकाश डालते हुए लोगों से आयुर्वेद अपनाने की अपील की। विभागीय अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम अंतर्गत विगत दिवस विद्यार्थियों को आयुष औषधालय का भ्रमण कराया गया। जहां उन्हें औषधीय पौधों की पहचान एवं उनके औषधीय गुणों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री डीआर ध्रुव, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री राजेंद्र देवांगन, नोडल अधिकारी आयुष विभाग डॉ. दिनेश कुमार सोनी सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow