सांसद खेल महोत्सव 2025 : द्वितीय चरण का भव्य शुभारंभ दुर्ग में संपन्न...
दुर्ग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "फिट इंडिया" और "खेलो इंडिया" अभियान को आगे बढ़ाते हुए, सांसद खेल महोत्सव 2025 के द्वितीय चरण का शुभारंभ 14 एवं 15 अक्टूबर को दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में भव्य रूप से हुआ। इस आयोजन का नेतृत्व क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद विजय बघेल जी ने किया।
इस महोत्सव का उद्देश्य युवाओं में खेल के प्रति रुचि, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण की भावना को सशक्त बनाना है। दुर्ग क्षेत्र में अब तक 4,80,159 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कर देशभर में एक नया मानदंड स्थापित किया है।
आयोजन की संरचना:1. प्रथम स्तर – ग्राम पंचायत / वार्ड स्तर
2. द्वितीय स्तर – क्लस्टर स्तर
3. तृतीय स्तर – विधानसभा स्तर4. चतुर्थ स्तर – लोकसभा स्तर वार्ड एवं पंचायत स्तर पर हो रहे पहले चरण के आयोजन में कुर्सी दौड़, कबड्डी, खो-खो जैसे पारंपरिक खेलों के साथ अन्य प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है।सांसद श्री विजय बघेल का सक्रिय नेतृत्व बघेल ने आयोजन स्थलों पर पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। शांति नगर दशहरा मैदान, सुराना कॉलेज आदर्श कन्या विद्यालय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पुरई सहित विभिन्न स्थानों पर उन्होंने खिलाड़ियों से संवाद कर खेल भावना को प्रोत्साहित किया।इस दौरान 33 बालिकाओं को साइकिल वितरित की गई तथा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में बीपी और शुगर की जांच की गई। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत मोबाइल यूनिट के माध्यम से स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं।उल्लेखनीय उपस्थिति इस आयोजन में नगर निगम जोन आयुक्त ईशा देशलहरे, नेता दिव्या मक्कड़ भसीन, भोजराज सिन्हा, महेश वर्मा, प्रमोद सिंह, संतोष मोर्या, राहुल परिहार, सन्नी यादव, गिरीश दीवान, आसीन तिवारी, तेजनाथ, अनिल देशलहरा, भुनेश्वर साहू, करण सेन, सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ी, विद्यार्थी और अभिभावक भी इस आयोजन का हिस्सा बने, पाटन नगर पंचायत में जिनमें प्रमुख रूप से योगेश निक्की भाले, निशा योगेश सोनी, केवल देवांगन, नेहा बाबा वर्मा, राजा पाठक, राजेश चंद्राकर, कमलेश वर्मा, देवेन्द्र ठाकुर, चिरंजीवी देवांगन एवं हेमन्त वर्मा शामिल रहे।
जन-सहयोग की अपील
सांसद बघेल एवं आयोजकों ने सभी नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और युवाओं से अपील की है कि वे अपने-अपने ग्राम एवं वार्डों में पहुँचकर इस आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाएं।आइए, हम सब मिलकर इसे जनआंदोलन का रूप दें और भारत के भविष्य – हमारी युवा पीढ़ी को खेलों के माध्यम से सशक्त करें।"
What's Your Reaction?